हिसार

संदिग्ध हालातों में विवाहिता की मौत

हिसार
हिसार के सेक्टर 1—4 में संदिग्ध हालात में एक विवाहिता की मौत हो गई है। मृतक ज्योति के परिजनों ने इसे दहेज हत्या बताया है। उनके अनुसार ससुराल वाले अक्सर दहेज लाने के लिए उसे तंग किया करते थे, और इसी के चलते ही पिछले शनिवार को ही ज्योति घर पर पंचायत भी हुई थी। लड़की के पिता राममेहर बूरा की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के सास ससुर और पति सुरेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए व 304ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए ब्यान में पिता राममेहर बूरा ने बताया कि मंगलवार को ज्योति के पति सुरेश ने उनके बेटे को फोने कर बताया​ कि उसकी बहन को हल्का बुखार है। ईलाज के लिए उसे शहर के सिरसा रोड़ स्थित गुप्ता हस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां आज सुबह उसे मृतक घोषित कर दिया है। मृतका ज्योति हिसार जिले के गांव घिराए की रहने वाली थी और करीबन 12 साल पहले उसकी शादी हिसार के सैक्टर 1—4 के सूरज एंक्लेव निवासी सुरेश से हुई थी। मृतका का साढे तीन साल का एक बेटा भी है। मृतका का पति सुरेश हिसार के सामान्य हस्पताल के समीप लैब सहायक का काम करता है।

Related posts

निगम अधिकारियों को नजर नहीं आता प्रभावशाली लोगों का अतिक्रमण : महला

राजकीय महाविद्यालय की छात्रा कोमल को मिला ग्लोबल टेलेंट आइकॉन अवॉर्ड

Jeewan Aadhar Editor Desk

‘बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ के जयकारों के बीच 12 अखण्ड पाठों का प्रारंभ हुआ

Jeewan Aadhar Editor Desk