उत्तर प्रदेश

दो सहेलियों ने दिया पतियों को तलाक, कारण जानकार हो जाओगे हैरान

हमीरपुर,
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शुक्रवार को दो युवतियों ने समलैंगिक विवाह के लिए अपने पति को तलाक दे दिया और शादी कर ली। दोनों महिलाएं पिछले 7 सालों से एक- दूसरे से प्यार के रिश्ते में थी। हालांकि, दोनों ने आगे चलकर अपनी चाहत के खिलाफ जाकर शादी तो की लेकिन दोनों की शादी पर प्यार भारी पड़ा और फिर दोनों ने एक साथ पूरा जीवन बिताने का फैसला किया।

हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समलैंगिक विवाह को सामाजिक मान्यता देने के आदेश से जुड़ा कोई शासनादेश न आने का हवाला देकर पंजीयन विभाग के अधिकारियों ने इस विवाह को मान्यता नहीं दी है। निबंधन कार्यालय के उपनिबंधन अधिकारी (सब रजिस्ट्रार) रामकिशोर पाल ने शनिवार को बताया, ‘राठ कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली दो युवतियां शुक्रवार को उनके कार्यालय आईं और एक-दूसरे के गले में जयमाल डाल कर समलैंगिक शादी रचा ली। इनमें एक युवती की उम्र 26 साल और दूसरी युवती 21 साल की है, जो शादीशुदा और एक बच्चे की मां भी है।’

उन्होंने बताया कि समलैंगिक जोड़े ने शपथ पत्र के जरिए प्रार्थन पत्र देकर शादी को पंजीकृत करने और सामाजिक मान्यता देने की मांग की है, लेकिन समलैंगिक विवाह को सर्वोच्च न्यायालय के मान्यता देने संबंधी कोई शासनादेश अब तक न आने की वजह से न तो शादी पंजीकृत की जा सकी है और न ही उसे मान्यता ही दी गई है।’

21 साल की युवती के अधिवक्ता दयाशंकर तिवारी ने बताया, ‘उसकी मुअक्किल परिषदीय विद्यालय के शिक्षक की बेटी है और 26 साल की युवती एक मजदूर की बेटी है। दोनों ने अपनी मर्जी से समलैंगिक विवाह रचाया है और जिलाधिकारी को संबोधित शपथ पत्र के जरिए पंजीयन व सामाजिक मान्यता देने की मांग की है।’ उन्होंने बताया, ‘उनकी मुअक्किल शादीशुदा व एक बच्चे की मां है। बच्चा एक युवक के घर पल रहा है।’

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

योगी और बिल गेटस के बीच चल रही है बैठक

Jeewan Aadhar Editor Desk

BJP सांसद को दौड़ा—दौड़ा कर पीटा, पीटने का आरोप कांग्रेसियों पर लगा

Jeewan Aadhar Editor Desk

एक अफवाह से जली पूरी मलिन बस्ती, सैंकड़ों झुग्गियां जलकर हुई राख