फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
जिले में फर्जी बोगस बिल काटने वाली फर्म रूकने का नाम नहीं ले रही है। अब तक कराधान विभाग जिले में 11 सौ करोड़ रुपये के बोगस बिल काटने वाली फर्मों का खुलासा कर चुकी है। ये फर्में कागजों में हजारों करोड़ रुपये का कारोबार कर गई। इन फर्मो ने टैक्स भी चूकता नहीं किया। विभाग ने जिन फर्मों को पकड़ा है वहां पर न तो कोई प्रतिष्ठान मिला और न ही किसी प्रकार का बोर्ड। ऐसा ही एक मामला कराधान विभाग ने फिर पकड़ा है। भूना की चार फर्मों ने स्क्रैप के नाम पर फर्म खोलकर 57 करोड़ 65 लाख 46 हजार 421 रुपये के बोगस बिल काटकर मैथी व काली मिर्च का कारोबार कर गई। इन फर्मों ने विभाग का 3 करोड़ 59 लाख 57 हजार 282 रुपये का टैक्स चोरी किया है। जब विभाग इनकी जांच करने पहुंची तो न तो फर्म मिली और न ही जिसके नाम से रजिस्टर्ड है वो व्यक्ति मिला। विभाग ने अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी है।
कराधान विभाग को सूचना मिली कि भूना की चार फर्में है जो 3 अगस्त 2018 को रजिस्टर्ड हुई थी। जब रजिस्टर्ड हुई तो बताया गया कि वे स्क्रैप का कारोबार करेंगे। लेकिन ऐसा इन फर्मों ने नहीं किया। इन्होंने जो बिल काटे है वो मैथी व काली मिर्च सप्लाई करने के काटे हैं।
ये पकड़ में आई फर्म
कराधान विभाग को सूचना मिलने के बाद भूना में निरीक्षण करने के लिए गई। कागजों में जो पता दिखाया गया था वहां न तो फर्म मिली और न ही किसी प्रकार का बोर्ड। टीम ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यहां पर ऐसी कोई फर्म नहीं है जो स्क्रैप का काम करती है। जिसके बाद कराधान विभाग ने कागजों को टटोला तो आंखें फटी की फटी रह गई। भूना के शिव निगर स्थित पेराडाइस इंटरनेशनल फर्म ने 196 बिल काटे और 21 करोड़ 38 लाख 64 हजार रुपये का कारोबार कर लिया। वहीं विभाग का 1 करोड़ 20 लाख रुपये का टैक्स चोरी किया। इस कंपनी ने 11 डीलरों के साथ काम किया है। वहीं दूसरी फर्म भी शिव नगर स्थित दरिया एग्रो के रूप में दर्शाई गई है। इस फर्म ने भी 47 बिल काटने पर 18 करोड़ 96 लाख 78 हजार रुपये का कारोबार किया है। वहीं विभाग को 1 करोड़ 15 लाख 57 हजार रुपये का टैक्स चोरी किया है। वहीं तीसरी फर्म भूना में ही उकलाना रोड पर डीएस हेडर के रूप में दिखाई गई है। इस फर्म ने 25 बिल काटे और 10 करोड़ 96 लाख 90 हजार रुपये का कारोबार किया। वहीं विभाग को 72 लाख 13 हजार 900 रुपये का चूना लगा दिया। इसके अलावा तीसरी फर्म भी उकलाना रोड भूना की दिखाई गई है। इस कंपनी ने 28 बिल काटे और 6 करोड़ 33 लाख 12 हजार 428 रुपये का कारोबार कर लिया। वहीं कराधान विभाग का 50 लाख 70 हजार 579 रुपये का टैक्स चोरी कर लिया।
इस मामले मे कराधान विभाग के आयुक्त डा. वीके शास्त्री ने बताया कि बोगस बिल काटने वाली चार फर्म और सामने आई हैं। कागजों में इतना बड़ा कारोबार देखा तो टीम जांच करने के लिए पहुंची। लेकिन टीम को वहां कुछ नहीं मिला। चारों फर्म भूना की दर्शाई गई है। जब जांच की तो पता चला कि एक ही व्यक्ति के नाम पर ये फर्म रजिस्टर्ड है। ये कैसे कारोबार कर रही है ये समझ से परे है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। जो भी कार्रवाई होगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले मे ईडी की मदद भी ली जा सकती है। इसको लेकर विभाग के उच्च अधिकारियो से मत्रणा की जा रही है।