जींद,
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर और पार्टी प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला लघुसचिवालय में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ निर्दलीय प्रत्याशी अंशुल सिंगला भी मौजूद थे। अंशुल सिंगला ने रणदीप सुरजेवाला को समर्थन देते हुए नामांकन वापिस ले लिया। बता दें, अंशुल सिंगला के पिता बृजमोहन सिंगला जींद से दो बार विधायक रह चुके है।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा अंशुल सिंगला के समर्थन में आने से कांग्रेस को मजबूती मिली है। उन्होंने दावा किया कि वे बड़े अंतर से जींद का रण जीतेंगे। इसके साथ ही रणदीप सुरजेवाला ने आज कंडेला गांव से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने दावा किया कि कंडेला खाप ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरजेवाला को आशीर्वाद दिया है। वे जींद के विकास की लड़ाई लड़ेंगे और जात—पात कर राजनीति करने वालों को सबक सिखाने का काम करेंगे।