हिसार

बास नगर पालिका की अधिसूचना जारी, सीमाओं का हुआ निर्धारण

हिसार,
हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने बास महाग्राम को नगर पालिका बनाने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही बास नगर पालिका की सीमाओं का भी निर्धारण किया गया है।
उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि हरियाणा नगर पालिका अधिनियम 1973 की धारा 3 की उपधारा (1) तथा (6) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए हरियाणा के राज्यपाल ने हिसार जिला के महाग्राम बास को नगर पालिका घोषित किया है। इस संबंध में सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि अधिसूचना के अनुसार बास नगर पालिका की सीमा की अनुसूचि के अनुसार उत्तर दिशा में ग्राम बास की आयत संख्या 237 का उत्तर-पश्चिमी कोना जो कि बिंदु नंबर-ए से पूर्व की ओर जाते हुए, आयत संख्या 237, 238, 239, 240, 241, 242, 243 की उत्तरी सीमा की ओर आयत संख्या 243 का उत्तरी-पूर्वी कोना जो कि बिंदु नंबर बी है।
इसी प्रकार पूर्व दिशा में बिंदु-बी से दक्षिण दिशा की ओर जाते हुए आयत संख्या 243, 269, 298, 325, की पूर्वी सीमा की ओर जाते हुए आयत संख्या 325 का पूर्व-दक्षिण कोना बिंदु-सी पर मिलती है। बिंदु-सी से पश्चिम की ओर जाते हुए संख्या 325 का दक्षिण-पश्चिम कोने पर बिंदु-डी है। बिंदु-डी से दक्षिण की ओर जाते हुए आयत संख्या 352, 380, 407 व 431 की ओर बढ़ते हुए आयत संख्या 431 का दक्षिण-पूर्व कोना जोकि बिंदु-ई है।
दक्षिण में बिंदु-ई से पश्चित की ओर जाते हुए आयत संख्या 431, 432, 433, 434 की दक्षिणी सीमा की तरफ जाते हुए आयत संख्या 434 का दक्षिण-पश्चिम कोना बिंदु-एफ है। बिंदु-एफ से उत्तर की ओर जाते हुए आयत संख्या 434 की पश्चिमी सीमा पर बिंदु जी है जो कि आयत संख्या 434 का उत्तर-पश्चिम कोना तथा आयत संख्या 403 का दक्षिण-पश्चिम कोना बिंदु-एच है। बिंदु-एच से उत्तर की ओर जाते हुए आयत संख्या 403 का उत्तर-पश्चिम कोना बिंदु-आई है। बिंदु-आई से पश्चिम की ओर चलते हुए आयत संख्या 385 का दक्षिण-पश्चिम कोना बिंदु-जे पर मिलता है।
इसी प्रकार पश्चिम दिशा में बिंदु-जे से उत्तर की ओर बढ़ते हुए आयत संख्या 385, 347, 331, 292, 275, 237 की पश्चिम सीमा के साथ-साथ चलते हुए बिंदु-ए पर मिलती है जोकि आयत संख्या 237 का उत्तर-पश्चिम कोना है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

राजगुरु मार्किट वैलफेयर एसोसिएशन कार्यकारिणी गठित, सुरेन्द्र बजाज महासचिव बने

Jeewan Aadhar Editor Desk

रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर आईजी से मिली शिकायतकर्ता

सोमवार को आदमपुर में प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद

Jeewan Aadhar Editor Desk