फतेहाबाद

दीवार तोड़कर चारी की वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई वारदात

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
रतिया शहर में चोरों ने सबमर्सिबल रिपेयरिंग की दुकान की दीवार तोड़कर हजारों रुपयों की मोटरें चोरी कर ली। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां से सीसीटीवी कब्जे में लेकर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
दुकान मालिक वार्ड 15 निवासी अमरीक सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर रात 12 बजकर 13 मिनट पर दुकान में घुसे। 13 मिनट चोरी की घटना को अंजाम देकर चले गये। कैमरे में कैद हुई फुटेज के अनुसार चोरों की सख्या तीन दी उनके हाथ में चाकू भी नजर आ रहा है। अमरीक सिंह ने बताया कि सरलूगढ कैची पर उसकी सबर्सीबल मोटर ठीक करने की दुकान है। मंगलवार रात करीब 8 बजे दुकान को मंगल कर घर चला गया। सुबह आया तो दुकान के पीछे छत की सीढियों की दीवार तोड़ी हुई थी। दुकान से 30 हजार रूपये की मोटर व अन्य सामान गायब था।
पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक सुराग नही लगा।रतिया थाना एसएचओ कुलदीप सिंह ने कहा कि पुलिस चोरों की तलाश में लगी है। मोटर चोरी करने के आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा। सीसीटीवी में फुटेज आई है। उसी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

फतेहाबाद, रतिया व टोहाना में कोरोना केस मिलने पर प्रशासन ने बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन

काम ना आई चोर की चालाकी, सीसीटीवी कैमरे ने खोल दी पूरी पोल

Jeewan Aadhar Editor Desk

नगरपरिषद कमेटी की बैठक रही हंगामेदार, अनदेखी और भेदभाव के आरोप लगाते हुए फाड़ी एजेंडे की कापी

Jeewan Aadhar Editor Desk