हिसार

एचएयू के डॉ. कुशल राज बने भारतीय पौध रोग विशेषज्ञ संस्था के अध्यक्ष

डॉ. राकेश कुमार चुघ बने काउंसलर

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय के पौध रोग विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ. कुशल राज को भारतीय पौध रोग विशेषज्ञ संस्था (उत्तरी क्षेत्र) का अध्यक्ष चुना गया है। इसी प्रकार डॉ. राकेश कुमार चुघ को काऊंसलर चुना गया है।
डॉ. कुशल राज ने बताया कि इसकी घोषणा गत दिनों पौध स्वास्थ्य एवं खाद्य सुरक्षा को लेकर ऑनलाइन माध्यम से आयोजित राष्ट्रीय ई-कांफें्रस में की गई। हालांकि इनके चुनाव ऑनलाइन माध्यम से हुए थे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने चयनित होने पर डॉ. कुशल राज व डॉ. राकेश कुमार चुघ को बधाई दी और अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने का आह्वान किया। अनुसंधान निदेशक डॉ. एसके सहरावत, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एके छाबड़ा, पौध रोग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. हवा सिंह सहारण सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों व वैज्ञानिकों ने भी दोनों वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. कुशल राज ने बताया कि यह संस्था देशभर में पौध रोगों को लेकर किए जाने वाले विभिन्न अनुसंधानों की समस्याओं एवं उनके समाधान के लिए कार्य करती है। अब विश्वविद्यालय भी इस संस्था के सहयोग से पौध सुरक्षा खासकर पौध रोगों के लिए और अधिक बेहतर तरीके से कार्य करने का प्रयास करेगा जिससे किसानों व शोधकर्ताओं को फायदा मिलेगा।

Related posts

रेडक्रॉस सोसायटी ने बंटवाया राह चलते श्रमिकों को भोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में 45 हजार की रिश्वत लेते धरा गया रोडवेज का क्लर्क्र

Jeewan Aadhar Editor Desk

ई-ऑफिस प्रणाली के तहत प्रत्येक यूजर कम से कम दस फाईल की मूवमेंट करें : उपायुक्त