हिसार,
नगर निगम के एक कर्मचारी को स्टेट ब्यूरो विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से रिश्वत के पैसे भी बरामद कर लिए। आरोपी का मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश किया जायेगा।
जानकारी के मुताबिक, मिलगेट स्थित शिव नगर निवासी शमशेर सिंह ने विजिलेंस में शिकायत दी कि उसके प्लाट की एनओसी जारी करने एवज में नगर निगम कार्यारत कम्प्यूटर आपरेटर कुलदीप उससे 3 हजार रुपए रिश्वत के मांग रहा है।
शिकायत मिलने पर विजिलेंस की टीम ने इंस्पेक्टर सुभाष की देखरेख में एसआई धर्मवीर दहिया, मनमोहन व अनिल की टीम का गठन किया। तहसीलदार विनय चौधरी टीम के साथ मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रुप मौजूद रहे। विजिलेंस की टीम ने प्लान बनाकर शमशेर सिंह को कुलदीप के पास भेजा। यहां पर शमशेर सिंह और कुलदीप के बीच 2500 रुपए में सौदा तय किया गया।
सौदा तय होने के बाद शमशेर सिंह ने कुलदीप को विजिलेंस द्वारा निशान करके दिए गए 2500 रुपए दे दिए। इसके तुरंत बाद विजिलेंस ने छापामार कर कुलदीप को हिरासत में लेकर तलाशी ली। कुलदीप के पास से रिश्वत के 2500 रुपए बरामद हो गए। इसके बाद विजिलेंस टीम ने कुलदीप के हाथ धुलवाएं तो पाउडर के कारण पानी का रंग लाल हो गया।