फतेहाबाद

पुलिस के दावों की पोल खोल गए चोर

फतेहाबाद(साहिल रुखाया)
पुलिस की मुस्तैदी के बीच चोरों के हौंसले लगातार बढ़ते जा रहे है। फतेहाबाद के डीएसपी रोड पर चोरों ने मोबाइल की दुकान को अपना निशाना बनाया और शट्टर के ताले तोड़ कर हजारों के मोबाइल फोन चोरी कर लिए। देर रात वारदात को अंजाम दिया गया।

सुबह दुकान मालिक को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंच देखा तो शट्टर का ताला टूटा हुआ था और दुकान से सामान गायब था। बताया जा रहा है कि चोरों ने देर रात वारदात को अंजाम दिया।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी चोरों ने अनाजमंडी में 4 दुकानों को अपना निशाना बनाया था और चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका आरोपी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। प्रदेश में लगातार बढ़ रही लूट की वारदातें पुलिस के बड़े- बड़े दावों की पोल खोलती नजर आ रही है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पुलिसकर्मियों ने बिना टिकट वसूला किराया, हंगामा करने पर जमा करवाये पैसे

रविवार को क्षेत्र में ओलावृष्टि और बारिश से होने से ठंड़क लौटी

पिस्तोल की नोंक पर लूट, बदमाशों को पैसे कम लगे तो घर से मंगवाएं 42 हजार रुपए