हिसार

कुशल सेवाकाल के बाद सेवानिवृत हुए चन्द्रभान शर्मा

उकलाना,
उकलाना मार्केट कमेटी के चेयरमैन एवं भाजपा नेता श्री सतपाल शर्मा के बड़े भाई श्री चन्द्रभान शर्मा आज अपनी लगभग 36 वर्ष की उल्लेखनीय सेवाओं के बाद यहां के सामान्य अस्पताल की एंबुलेस के चालक पद से सेवानिवृत हो गए। उनकी सेवानिवृति पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अनेक नेताओं, गणमान्य व्यक्तियों सहित सैंकड़ों शुभचिंतकों ने भाग लिया।
श्री चन्द्रभान शर्मा की सेवानिवृति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिसार के भाजपा विधायक एवं चेयरमैन डा. कमल गुप्ता, उकलाना के भाजपा नेता एवं चेयरमैन श्रीनिवास गोयल, मार्केट कमेटी के चेयरमैन सतपाल शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पूनिया, जिला महामंत्री आशारानी खेदड़, पार्टी नेता रामफल नैन सहित अनेक नेताओं ने शामिल होकर उन्हें कुशल सेवानिवृति की मुबारकबाद दी। सभी ने उनकी उल्लेखनीय सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री चन्द्रभान शर्मा सरकारी सेवा के अलावा भी हर जरूरतमंद की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते थे। सेवानिवृति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में दूर-दूर से शुभचिंतक आए हुए थे।

Related posts

आदमपुर से 1,300 श्रद्धालु मुकाम के लिए रवाना

आदमपुर के मुक्केबाजों ने दिल्ली में देखी तकनीक

Jeewan Aadhar Editor Desk

कुत्तों में ब्रेकीसिफेलिक सिंड्रोम पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित