हिसार

आंगनवाड़ी महिलाओं ने वित्तमंत्री का पुतला फूंक कर जताया रोष

हिसार,
आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिलवाने सहित अन्य मांगों को लेकर हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच एवं आंगनवाड़ी इंपलाइज फैडरेशन ऑफ इंडिया से संबंधित आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर्स यूनियन का आंदोलन आज 14 वें दिन भी जारी रहा। आंगनवाड़ी महिलाओं ने आज वित्त मंत्री कै. अभिमन्यु का पुतला फूंक कर अपना रोष प्रकट किया। आंगनवाड़ी महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार पर हर वर्ग की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक मांगों व समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन चुप नहीं बैठेगी और आंदोलन जारी रहेगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जिला प्रधान बिमला राठी ने मांगों का जिक्र करते हुए बताया कि आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, अन्य कर्मचारियों की तरह 6 से 8 घंटे की ड्यूटी को देखते हुए योग्यता व ड्यूटी टाइम के हिसाब से उन्हें जेबीटी अध्यापक का ग्रेड दिया जाए, जिस तरह अन्य विभागों में 25 प्रतिशत प्रमोशन का कोटा है, उसी तरह उनको भी वरिष्ठता व योग्यता के अनुसार सीधे सुपरवाइज की पदोन्नति दी जाए, मोबाइल फोन की सुविधा दी जाए, वर्कर को 18 हजार हेल्पर को 15 हजार न्यूनतम वेतन दिया जाए, हेल्पर के छुट्टी पर जाने या रिक्त स्थान होने पर अतिरिक्त हेल्पर का प्रावधान किया जाए, हेल्पर से वर्कर पदोन्नत करने के लिए कार्य अनुभव 10 वर्ष से कम करके 3 वर्ष किया जाए, वर्कर का खाली पद सीधा हेल्पर से भरा जाए न कि साक्षात्कार से तथा खाना बनाने के लिए सिलेंडर की सप्लाई विभाग सीधे रूप से करें, क्योंकि 30 पैसे लाभार्थी मिलने वाले पैसे से सिलेंडर नहीं भर सकता। इसके अलावा कुछ अन्य मांगे भी है, जिनका मांगपत्र सरकार को भेजा जा चुका है। यदि सरकार ने आंगनवाड़ी महिलाओं के आंदोलन को हल्के में लिया तो उसे कड़े आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है।

धरने के दौरान जिला प्रधान बिमला राठी के अलावा चिराग बूरा, शकुंतला, संगीता, कमलेश मदीना, रजविंदर, सुशीला, कमला, प्रेम, अनिता, मीना, मूर्ति, राजबाला सहारण, सरला, विद्या, गायत्री, राजबाला सूर्यनगर, निर्मला आजाद नगर, बिमला कुंडू, राजबाला जवाहर नगर, कृष्णा मिलगेट, मंतारी मिलगेट, पार्वती ऋषिनगर, गायत्री हांसी, संतरो नारनौंद, कमलेश बूरा बरवाला, ऊषा सलेमगढ़, शकुंतला हरिता, उमा डाया, अनिता शिव कालोनी, नीलम सातरोड, इशवंती बूरा व शशि बालसमंद सहित सैंकड़ों महिलाएं उपस्थित थी।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

आदमपुर में सरसों खरीद में फिर चला भ्रष्टाचार का खेल, किसानों से काटा लेकर बिना सफाई के कट्टों में भरी मिली सरसों

कर्मचारियों ने किया हाईकोर्ट का सम्मान, सरकार भी करें : कमेटी

बनभौरी धाम ट्रस्ट ने सैंकड़ों जरूरतमंदों के लिए भिजवाई गई राशन किट