फतेहाबाद

वकीलों ने मांगा वेलफेयर का बजट, रखा वर्क सस्पेंड

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
बार एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया और कोर्ट में वर्क सस्पेंड रखा। कोर्ट रूम से नारेबाजी करते हुए वकील लघु सचिवालय के बाहर पहुंचे और धरना शुरू किया।
बार एसोसिएशन के प्रधान विनय शर्मा ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया और हरियाणा पंजाब बार काउंसिल के आह्वान पर आज वकीलों की ओर से वर्क सस्पेंड रखा गया है। उन्होंने कहा कि वकीलों के वेलफेयर के लिए सरकार की ओर से बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया। जबकि वकील लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार को अल्टीमेटम देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज इसी के चलते वकीलों ने फतेहाबाद में वर्क सस्पेंड रखा है और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला उपायुक्त के माध्यम से सरकार को भेजा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

SP की नई शुरुआत, हर चौक पर मिलने लगे मास्क

20 साल पुराने गुरुद्वारा साहिब का भवन गिरा, दबने से मिस्त्री की मौत, 5 मजदूर बचाए गए

प्रदेश में 2 दिन स्कूलों का अवकाश, संभावित तूफान को लेकर 3 घंटे पहले होगा अलर्ट जारी