फतेहाबाद

वकीलों ने मांगा वेलफेयर का बजट, रखा वर्क सस्पेंड

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
बार एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया और कोर्ट में वर्क सस्पेंड रखा। कोर्ट रूम से नारेबाजी करते हुए वकील लघु सचिवालय के बाहर पहुंचे और धरना शुरू किया।
बार एसोसिएशन के प्रधान विनय शर्मा ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया और हरियाणा पंजाब बार काउंसिल के आह्वान पर आज वकीलों की ओर से वर्क सस्पेंड रखा गया है। उन्होंने कहा कि वकीलों के वेलफेयर के लिए सरकार की ओर से बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया। जबकि वकील लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार को अल्टीमेटम देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज इसी के चलते वकीलों ने फतेहाबाद में वर्क सस्पेंड रखा है और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला उपायुक्त के माध्यम से सरकार को भेजा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

गूंज उठा सरकार विरोधी नारों से शहर..पुलिस ने गिरफ्तारियां करके आंदोलनकारियों को किया रिहा

मोस्ट वांटेड अपराधी को CIAपुलिस ने दबोचा

प्रतियोगिताओं में किसी भी प्रकार के अभद्र गीत या नृत्य को नहीं किया जाएगा स्वीकार : उपायुक्त