फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
बार एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया और कोर्ट में वर्क सस्पेंड रखा। कोर्ट रूम से नारेबाजी करते हुए वकील लघु सचिवालय के बाहर पहुंचे और धरना शुरू किया।
बार एसोसिएशन के प्रधान विनय शर्मा ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया और हरियाणा पंजाब बार काउंसिल के आह्वान पर आज वकीलों की ओर से वर्क सस्पेंड रखा गया है। उन्होंने कहा कि वकीलों के वेलफेयर के लिए सरकार की ओर से बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया। जबकि वकील लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार को अल्टीमेटम देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज इसी के चलते वकीलों ने फतेहाबाद में वर्क सस्पेंड रखा है और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला उपायुक्त के माध्यम से सरकार को भेजा।