फतेहाबाद,
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय पुलिस लाइन के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। समारोह में उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ मुख्यातिथि होंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए समारोह स्थल को भव्य रूप दिया गया है। पुलिस लाइन तथा आसपास के क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का सिटी 24 चैनल, चैनल के फेसबुक पेज, स्थानीय केबल नेटवर्क के 132 नंबर चैनल, न्यूज एंड आट्र्स टीवी आदि पर सीधा प्रसारण होगा, ताकि जिला के नागरिक घर बैठे इस समारोह को देख सके और बेहतर ढंग से राष्ट्रीय पर्व को मना सके। प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 के मदद्ेनजर जारी की गई नियमावली को अनुसरण करते हुए इसके प्रबंंध किए गए है। समारोह स्थल पर सोशल डिस्टेंस, मास्क प्रयोग और तापमान जांच प्रक्रिया का ख्याल रखा जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत करने वाले छात्र भी कार्यक्रम प्रस्तुती में सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों, कारगिल शहीद आश्रितों को भी इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ. बांगड़ द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सम्मानित होने वाले व्यक्ति अगर किसी कारणवश समारोह में नहीं पहुंच पाते हैं, तो प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उन्हें घर द्वार पर सम्मानित किया जाएगा।