हिसार

तीसरी पोती के जन्म पर दादी ने बजाई थाली

आदमपुर (अग्रवाल)
बेटा-बेटी एक समान। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए भादू परिवार ने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। भादरा रोड स्थित नरसिंह भादू की पुत्रवधु शकीला ने तीसरी बेटी को जन्म दिया। इस पर परिवार ने जमकर खुशियां बांटीं।

पोती के जन्म की खुशी में दादी शांति देवी ने थाली बजाई और लड्डू बांटे। आमतौर पर पुत्र जन्म पर ही थाली बजाई जाती है मगर भादू परिवार ने समाज के समक्ष अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। उनका मानना है कि बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं होना चाहिए। समाज को यह संदेश देने के लिए ही उन्होंने पुत्री जन्म की खुशियां मनाई हैं। इससे पहले सुनील और शकीला भादू के जीया और अंजली दो बेटियां है। इस मौके पर चाचा संदीप भादू, रेणू बाला, पंचो देवी, सुनीता, फुलवती, उर्मिला, सीताराम, प्रियंका, कोमल, कलावती, अतूल आदि मौजूद थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

शिक्षा होती जरूरी, बिन शिक्षा जिंदगी अधूरी

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देर शाम तक नदीम को बोरवेल से निकालने की संभावना

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार व प्रशासन का सहयोग करें जनता : डॉ. भारद्वाज