हिसार

चौधरीवास युवा संगठन ने कैंडल मार्च निकाल पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजली

हिसार,
पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आत्मघाती हमले का पूरे देश में विरोध दर्ज किया जा रहा है इसी कड़ी में शहीद हुए वीर जवानों को चौधरीवास युवा संगठन,ग्रामीणों और बच्चों ने सैकड़ों की संख्या में कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि आर्पित की। पाकिस्तान की कायराना हरकत पर पाकिस्तान मुर्दाबाद हमारे शहीद अमर रहे.. आंतकवाद मुर्दाबाद.. के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। कैंडल मार्च में ग्रामीणों ने पूरे गांव की गलियों से होता हुए सीआरपीएफ के शहीद वीरेंद्र सिंह शर्मा के स्मारक पर जाकर उनको श्रद्धांजलि दी। ग्रामीणों ने भारत सरकार से मांग उठाई की पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित कर उसे मुंह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।
इस अवसर पर चौधरीवास युवा संगठन प्रधान होशियार सिंह फौजी, चरणदास दरबार सिंह, महेंद्र मास्टर, कुंदन मास्टर, महेंद्र, महावीर, राजा, मनीष, सुनील, सुरेश मास्टर, ऋषिकेश, आजाद सिंह, तरुण, बलजीत, अनिल, संदीप, राकेश, देवेंद्र, विकास, सुनील मास्टर, राजेश, प्रदीप, अभिजीत, मैनेजर विकास, बाबूलाल, डॉक्टर अंकित, मांगेराम, गुरचरण आदि उपस्थित थे।

Related posts

सराहनीय कार्य के लिए 4 बिजली कर्मी सम्मानित

पैसे के लेन-देन को लेकर नाबालिग युवती को पीटा

हकृवि वैज्ञानिकों ने विकसित की दाना मटर की रोग प्रतिरोधी किस्म एचएफपी-1428

Jeewan Aadhar Editor Desk