हिसार

‘रोती हुई आंखों को मेरे श्याम हंसाते है….बाबा श्याम व हनुमान के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर, भट्टू व फतेहाबाद के श्रद्धालुओं को आपस में जोडऩे के लिए श्रीखाटू श्याम सालासर बालाजी सेवा समिति की ओर से 41वीं धार्मिक यात्रा व जगराते का आयोजन किया गया। शुभारंभसमाजसेवी पंचायत समिति सदस्या सरोज बाला, थानाराम सेवा समिति के संचालक वासुदेव गोयल, रत्नलाल सोनी, सतीश गोयल, अनुज गोयल, प्रथम सोनी व सतबीर गोयल ने बाबा की ध्वजा के साथ किया। श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम और सालासर बालाजी के दर्शन किए।

यात्रा में भजन गायक सुनील डाया और हेमंत राठौड़ ने ‘दुनिया से मैं हारा हूं तकदीर का मारा हूं, ‘रोती हुई आंखों को मेरे श्याम हंसाते है, ‘घुंघटियों आडे आगयो जी, ‘पाछा जाता सांवरा म्हारो जी दुख पावे रे, ‘भक्त कित पडक़े सो गया रे, ‘जुल्म कर डारो सितम कर कर डारो, लाला जन्म सुन आई यशोदा दे दे बधाई…आदि भजन गाकर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया।
यात्रा के संयोजक सतबीर गोयल व अमित अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में राकेश मित्तल, सतीश कुमार, सबीना, अमित गोयल, विकास गोयल, कोमल, मीना गोयल व अमित जैन विजेता बने जबकि मंच संचालन पवन जैन ने किया। इस मौके पर पुरुषोत्तम गर्ग, मोहनलाल गर्ग, विनोद काकड़, नवीन मोंगा, नरेश गुप्ता, मुकेश खैरमपुर, प्रहलाद शर्मा, महावीर सिंह, मोतीलाल, मुकेश गोयल, पवन राठौड़, राजेश गोयल, सनी वासदेव, विकास, मनीषा, सुमन, पिंकी आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

रिटायर्ड कर्मचारियों ने जोरदार नारे लगाकर किया रोष प्रदर्शन

Jeewan Aadhar Editor Desk

मोबाइल गैलरी से गौशाला का दानपात्र चोरी

Jeewan Aadhar Editor Desk

अग्रोहा रोड से हैफेड के गोदाम तक सीसी सड़क का जल्द हो निर्माण : चेयरमैन

Jeewan Aadhar Editor Desk