आदमपुर (अग्रवाल)
केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई किसान सम्मान योजना के तहत आदमपुर खंड के गांवों में वीरवार तक करीब 9,816 किसानों ने अपने आवेदन जमा करवाएं है। इनमें सदलपुर के 1345, सीसवाल के 863, कालीरावण के 488 एवं भोडिय़ा बिश्नोईयान के 503 किसानों ने आवेदन भरें है। खास बात यह रही की आदमपुर तहसील में 30 गांव शामिल है लेकिन सिर्फ 9 पटवारियों के ही होने के चलते पटवारियों ने किसानों का सहयोग करते हुए छुट्टियों के दिन रविदास जयंती व रविवार को भी आवेदन जमा किए है। ए.डी.ओ. डा.जनकराज पूनिया ने बताया कि 2 चरणों यह कार्य किया गया है लेकिन अभी तक काफी किसान आवेदन नही कर पाए है। उनके आवेदन भी आगामी आदेश के बाद लिए जाएंगे।
पढ़े—वाह मोदी वाह! ना गोली चलाई…ना हथियार उठाया..फिर भी खून के आंसू पीने को मजबूर हुआ पाकिस्तान