हिसार

स्कूल के प्रिंसीपल व सचिव की गिरफ्तारी की मांग पर उपायुक्त से मिले वाल्मीकि समाज के संगठनों के लोग

हिसार,
आदि धर्म समाज, भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज, वीर वाल्मीकि जागृति मंच व भगवान वाल्मीकि सेवा समिति, हरियाणा से जुड़े दर्जनों सदस्यों ने ठाकुर दास भार्गव सी.सैके. स्कूल में कार्यरत दलित सफाई कर्मचारी श्रीओम पुत्र श्रीप्रकाश वासी पटेल नगर को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करके स्कूल से निकालने के बारे में स्कूल के प्रिंसीपल करुनेश चंद्र चतुर्वेदी व स्कूल सचिव जगदीश भार्गव को गिरफ्तार करने व श्रीओम को बहाल करने की मांग को लेकर आज दोपहर पूर्व जिला उपायुक्त से मिले। उपायुक्त ने मिलने वाले लोगों को उचित कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया है।
स्कूल से निकाले गए श्रीओम ने बताया कि वो पिछले 20 साल से स्कूल में सफाई कर्मचारी के तौर पर कार्यरत है। उन्होंने अपना कार्य सदैव ईमानदारी से किया। रंजिशन उसे जातिसूचक गालियां दी जाती थी। 27 मई को थाना सिविल लाइन में आरोपियों के विरुद्ध के तहत केस दर्ज करवाया गया लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने उपायुक्त से मांग की है कि दोषियों को गिरफ्तार कर पीडि़त को नौकरी पर बहाल किया जाए। उपायुक्त से मिलने वालों में सोनू लंकेश, अतिकाय सरवटे, अशोक सुनसुना, दीपक बुर्ट, सन्नी भादड़, गगनदीप चिण्डालिया, बृजमोहन गिल, सोनू, सुभाष सारसर, जे.पी.बागड़ी, लखन भादड़, विशाल कांगड़ा आदि मौजूद रहे।

Related posts

आदमपुर में बरसात से किसानों के खिले चेहरे

बनभौरी धाम ट्रस्ट ने वितरित की राशन किट, सेनेटाइजर व मास्क

गांव बंद के समर्थन में उतरी लोकराज विकास समिति