हिसार,
आल हरियाणा पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन जिला हिसार ने निर्णय लिया है कि जब तक पुलिस हिसार जिला के पैट्रोल पंपो को लूटने वालों को गिरफ्तार कर लूटी हुई राशि बरामद नहीं करवाती है, तब तक पुलिस विभाग की गाड़ियों को उधार में तेल नहीं दिया जाएगा।
एसोसिएशन के जिला प्रधान राजकुमार सलेमगढ़ और सचिव अजय खरींटा ने कहा कि हिसार जिला का कोई भी पंप डीलर एसोसिएशन के निर्णय के विरुद्ध चलेगा तो उन पर 51000 रुपए का जुर्माना लगाकर उनकी एसोसिएशन से सदस्यता रद्द की जाएगी। इसके साथ ही एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है कि मुख्यमंत्री महोदय के हिसार आगमन पर पंप डीलरों का प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात कर पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था बारे अवगत करवाएगी। वहीं मुख्यमंत्री महोदय से मिलने के उपरांत भी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है तो पेट्रोल पंपों की पुन: हड़ताल होगी, जो अनिश्चित काल के लिए भी की जा सकती है।