देश

पाकिस्तानी विमान F-16 को भारतीय सेना ने मार गिराया, पाक का दावा— 2 भारतीय विमान गिराए, 1 पायलट को पकड़ा

नई दिल्ली,
पाकिस्तान की वायु सेना (पीएएफ) ने बुधवार को एलओसी का उल्लंघन किया गया। भरतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के एक विमान को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान वायु सेना के F-16 जिसने भारतीय वायु अंतरिक्ष का उल्लंघन किया था। नौशेरा सेक्टर में लाम घाटी में उसे मार गिराया। यह विमान 3 किलोमीटर तक भारतीय सीमा के अंदर घुसा था। इसके साथ 2 अन्य विमान भी थे वे भारतीय सेना की कार्रवाई से घबराकर वापिस भाग गए।

वहीं पाकिस्तान की सेना दूसरी ओर दावा कर रही है कि पाकिस्तान ने दो भारतीय विमानों को मार गिराया है। पाक सेना का दावा है कि एक पायलट जिंदा पकड़ा गया है, जबकि एक पायलट छिपा हुआ है। पाक सेना का कहना है कि एक विमान बडगाम में गिरा है, जबकि दूसरा विमान पाकिस्तानी सीमा में गिरा है। पाकिस्तान का यह दावा बिल्कुल झूठा निकला। असल में जोधपुर हादसे के शिकार विमान की तस्वीरें दिखाकर वह अपनी जनता को सांत्वना देने की कोशिश करने में लगा हुआ है।

हालांकि भारत की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। इस बीच लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट में एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी किया है। सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

Related posts

सामने आया 14 हजार 400 करोड़ से ज्यादा का घोटाला, अहमद पटेल की भूमिका संदिग्ध

इराक के मोसुल में लापता हुए 39 भारतीय मारे गए-सुषमा स्वराज

POCSO एक्ट में संशोधन, 12 साल तक की बच्ची से रेप को दोषियों को मिलेगी सजा—ए—मौत