देश

वायुसेना का एक चॉपर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 7 एयरपोर्ट की सभी फ्लाइटों को किया रद्द

श्रीनगर,
भारतीय सेना का एक चॉपर बडगाम में दुर्घनाग्रस्त हो गया। वायुसेना का MI-17V5 चॉपर उड़ान भरने के आधे घंटे बाद तकनीकि खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ​चॉपर के पास एक शव मिला है, इसकी अभी पहचान नहीं हुई है। भारतीय वायु सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और दुर्घटना के कारणों को तलाश रहे है। इससे पहले सूचना आ रही थी कि एक मिग विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, लेकिन अब ये साफ हो गया है कि यह वायुसेना का टेस्टिंग चॉपर था।

दूसरी तरफ जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, देहरादून और धर्मशाला एयरपोर्ट से उड़ने वाली सभी फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है। सभी एयरपोर्ट को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं पाकिस्तान ने लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद हवाई अड्डों से अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन को तुरंत रोक दिया है।

Related posts

सीमा पर तनाव और बढ़ा, PAK की ओर से कठुआ छोड़ हर जगह से फायरिंग, LOC पर हाई अलर्ट

गोल्ड मेडल जीत सीधे रामदेव के पास पहुंचे सुशील कुमार

सीसवाल में जरुरतमंदों को बांटे कम्बल