फतेहाबाद

पुलिस कर्मचारी गिरा भाखड़ा नहर में, गोताखारों की मदद से पुलिस ने आरंभ किया सर्च आप्रेशन

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
भाखड़ा नहर में पुलिस के एक कर्मचारी गिर गया। पैर फिसलने से नहर में गिने के बाद ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी को बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब न होने पर गोताखोरो को बुलाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस के गोताखोरों को भी नहर में उतारा।
जानकारी के मुताबिक, रतिया के महमड़ा चौकी में मुंशी के पद पर तैनात हवलदार बेअन्त सिंह पैर फिसलने से भाखड़ा नहर में गिर गया। नहर गिरते ही ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बचाने की कोशिश की। बाद में गोताखोरों को बुलाया गया। पुलिस और गोताखोर फिर सर्च आप्रेशन चलाए हुए है। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण घटनास्थल पर पहुंचेंगे और बचाव कार्य की जानकारी लेंगे।

Related posts

हजारों शराब की बोतल बहा दी जायेगी गटर में

कंटेनमेंट जोन के नागरिक कोविड-19 व अपनी समस्याओं की सूचना कंट्रोल रूम में दें : एसडीएम

CBSC की परीक्षा में 10 छात्रों ने किया गड़बड़झाला, 8 गिरफ्तार