नई दिल्ली,
विंग कमांडर अभिनंदन की स्वदेश वापसी करीब 6 घंटे तक देरी से होने के संकेत है। पाकिस्तान पहले सुबह 10 बजे विंग कमांडर अभिनंदन को अटारी बॉर्डर से भारत भेजने की बात कह रहा था। लेकिन अब इसमें देरी की बात कही जा रही है।
Visuals from the Attari-Wagah border. Wing Commander #AbhinandanVarthaman will be released by Pakistan today. pic.twitter.com/6x30IQpqbB
— ANI (@ANI) March 1, 2019
जानकारी के मुताबिक, विंग कमांडी अभिनंदन अब पाकिस्तानी समय के अनुसार दोपहर बाद 3 से 4 बजे के बीच भारत में प्रवेश करेंगे।
पाक सेना विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर तक ले जाएगी। पाक सेना उन्हें वहां भारतीय उच्चायुक्त के प्रतिनिधि को सौंपेगी। अटारी बार्डर पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमेरिंद्र सिंह सहित केंद्रीय मंत्री व सैन्य अधिकारी विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत करेंगे।