बीकानेर,
सोशल मीडिया पर बीकानेर कलेक्टर के नाम पर बिश्नोई समाज के मुकाम में लगने वाले 6 मार्च के मेले को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। ऐसे कोई आदेश बीकानेर कलेक्टर ने अब तक जारी नहीं किए है। यह मेला पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लगेगा। ऐसे में मेले को लेकर या फिर भारत—पाक तनाव को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहना चाहिए। बीकानेर मंडल के आईजी ने केवल बॉर्डर क्षेत्र में सोशल मीडिया को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
बीकानेर रेंज के आईजी डॉ. बीएल मीणा, बीकानेर एसपी प्रदीपमोहन शर्मा, श्रीगंगानगर एसपी हेमंत शर्मा ने एडवाइजरी जारी की है और बॉर्डर एरिया के ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। पुलिस थानों के एसएचओ और सीओ से भी कहा गया है कि वे ग्रामीणों को जागरूक करें जिससे कि वे किसी भी तरह की जानकारी शेयर न करें। गौरतलब है कि बीकानेर जिले के बॉर्डर एरिया में ऐसे अनेक गांव हैं जहां पाकिस्तान की ओर लगे मोबाइल टावर से नेटवर्क आता है और आसानी से बातचीत हो सकती है।
बॉर्डर पर पहुंचे एसपी, अधिकारियों की मीटिंग ली, ग्रामीणों से चर्चा
एसपी प्रदीपमोहन शर्मा बुधवार को खाजूवाला बॉर्डर पर पहुंचे। उन्होंने थाना परिसर में पुलिस, गुप्तचर एजेंसियों सहित सरकारी महकमों के अधिकारियों की मीटिंग ली और भारत-पाक के बीच बने हालात और उससे बनी स्थिति, सतर्कता, तैयारियों पर बातचीत की। उन्होंने बॉर्डर एरिया के ग्रामीणों से भी बातचीत की और सतर्क व जागरूक रहने के लिए कहा। बाद में एसपी शर्मा बॉर्डर पर पहुंचे और बीएसएफ के अधिकारियों से मिले।
बीकानेर की 160 व श्रीगंगानगर की 204 किमी सीमा लगती है पाक से
रेंज के बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों की करीब 364 किलोमीटर सीमा पाकिस्तान के बॉर्डर से लगती है। बीकानेर जिले के बॉर्डर पर 160 किमी के दायरे में खाजूवाला, दंतौर और बज्जू क्षेत्र और श्रीगंगानगर के बॉर्डर पर 204 किमी दायरे में हिंदूमलकोट, केसरीसिंहपुर, करणपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, समेजा कोठी, अनूपगढ़, घड़साना, रावला थानों के क्षेत्र शामिल हैं।