हिसार

73 कृषि उपकरण पर 50 प्रतिशत अनुदान, किसान 7 मार्च तक करे आवेदन

हिसार,
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला के किसानों को 50 प्रतिशत तक अनुदान पर 73 कृषि उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए किसानों को कृषि विभाग की वेबसाइट पर 7 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान समैम योजना के तहत कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को 20 डीएसआर, 15 मल्टी क्रॉप प्लांटर, 2 रिपर बाइंडर, 2 पैडी ट्रांसप्लांटर, 2 स्ट्रा बेलर, 2 हे-रेक, 8 पीटीओ एचपी या अधिक क्षमता के 30 टैक्टर किसानों को अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इन उपकरणों पर जहां सामान्य वर्ग को 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला किसान, लघु व सीमांत किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत ऐसे किसान अनुदान पर कृषि उपकरण प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने पिछले पांच वर्षों में कृषि यंत्रों पर अनुदान नहीं लिया है। किसान 7 मार्च तक ऑनलाइन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्रीहरियाणा डॉट ओआरजी पर आवेदन कर सकते हैं। किसानों का चयन जिला स्तरीय कार्यकारी समिति डीएलईसी के द्वारा ड्रा के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी किसान केवल डीबीटी पोर्टल पर अनुमोदित निर्माताओं से ही कृषि यंत्र खरीदें।

राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

राजगुरु मार्किट वैलफेयर एसोसिएशन कार्यकारिणी गठित, सुरेन्द्र बजाज महासचिव बने

Jeewan Aadhar Editor Desk

सतलोक आश्रम प्रमुख रामपाल को अब सेशन कोर्ट ने भी किया बरी

Jeewan Aadhar Editor Desk

बिजली क्षेत्र को कॉरपोरेट घरानों के हवाले करने की कोशिश कर रही केन्द्र सरकार : ओमप्रकाश वर्मा

Jeewan Aadhar Editor Desk