हिसार,
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला के किसानों को 50 प्रतिशत तक अनुदान पर 73 कृषि उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए किसानों को कृषि विभाग की वेबसाइट पर 7 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान समैम योजना के तहत कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को 20 डीएसआर, 15 मल्टी क्रॉप प्लांटर, 2 रिपर बाइंडर, 2 पैडी ट्रांसप्लांटर, 2 स्ट्रा बेलर, 2 हे-रेक, 8 पीटीओ एचपी या अधिक क्षमता के 30 टैक्टर किसानों को अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इन उपकरणों पर जहां सामान्य वर्ग को 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला किसान, लघु व सीमांत किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत ऐसे किसान अनुदान पर कृषि उपकरण प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने पिछले पांच वर्षों में कृषि यंत्रों पर अनुदान नहीं लिया है। किसान 7 मार्च तक ऑनलाइन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्रीहरियाणा डॉट ओआरजी पर आवेदन कर सकते हैं। किसानों का चयन जिला स्तरीय कार्यकारी समिति डीएलईसी के द्वारा ड्रा के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी किसान केवल डीबीटी पोर्टल पर अनुमोदित निर्माताओं से ही कृषि यंत्र खरीदें।