फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में बच्चों को परीक्षाओं के दौरान तनावमुक्त रहने का मंत्र दिया गया था, भाजपा नेत्री सुनीता दुग्गल भी आज उसी मंत्र का लेकर छात्राओं के बीच पहुंची और उन्हें तनावमुक्त होकर परीक्षाएं देने की सीख दी। सुनीता दुग्गल आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरक्त करने पहुंची थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने की। उन्होंने छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन और स्वस्थ दिमाग वास करता है। अगर हम एकाग्रचित होकर किसी भी कार्य को करते हुए उसमें सफलता निश्चित रूप से मिलती है। उन्होंने श्रम, श्रद्धा और श्रेय के बारे में विस्तारपूर्वक बच्चों को समझाया व कहा सफलता के लिए यह तीन बातें आवश्यक है। इस अवसर पर श्रीमती सुनीता दुग्गल ने राजकीय कन्या व. मा. विद्यालय के बाहर ग्रीन बैल्ट में पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
शिक्षाविद् सर्वजीत सिंह मान ने इस दौरान बताया कि विद्यालय के बाहर की तरफ लोग कूड़ा कर्कट डालते थे जिसके कारण वहां आवारा पशु मुंह मारते थे व दुर्घटनाएं होने की आशंका रहती थी। विद्यालय स्टाफ की मेहनत के कारण यहां ग्रीन बेल्ट बनाई जा रही है ताकि पर्यावरण भी शुद्ध रहे व दुर्घटनाओं को भी रोका जा सके। इस अवसर पर बच्चों को परीक्षाओं के रोल नम्बर भी वितरित किए गए।
इस मौके पर प्रिंसीपल बलजीत कौर ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में ललित तरिखा, रेखा, सुनीता, संतोष, गोगल चंद्र, राजेश सैनी, इन्द्र गावड़ी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।