स्कूल न्यूज

निशा मिस व महंत बने मिस्टर फेयरवैल

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर मदर्स प्राइड कान्वैंट स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के सम्मान में भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह का शुभारंभ करते हुए डायरैक्टर धर्मबीर जांगड़ा ने कहा कि ज्ञान वो कवच है जो जीवन में आने वाली कठिनाइयों का सामना करेगा। सफलता का मूलमंत्र परिश्रम है जो समयबद्ध, सकारात्मक और लक्ष्योन्मुखी होना चाहिए। प्राचार्या मनीषा जांगड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों व शिक्षकों के बीच अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। समारोह में निशा को मिस व महंत को मिस्टर फेयरवैल चुना गया। मौके पर संचालक धर्मवीर जांगड़ा, विक्रम चहल, हरीश कौशिक, विकास पूनिया, रवि वर्मा, रामभगत, शिवा, रेणू शर्मा, सरस्वती, मंजू गोयल, सीमा ग्रोवर, मनीषा यादव, तनू, ज्योति, उषा, सुमन, नीतू, राजेश, खील कुमार, मुकेश आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

छा गए प्रणामी स्कूल के विद्या​र्थी, रविंकल ने किया टॉप, सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में हुए उत्तीर्ण

Jeewan Aadhar Editor Desk

छा गया शांति निकेतन स्कूल : कला संकाय का केशव शर्मा बना टाॅपर

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रणामी स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया पौधारोपण