भिवानी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 7 मार्च से,बारहवीं की परीक्षा 7 से तो दसवीं की परीक्षा 8 मार्च से होगी शुरू

भिवानी,
प्रदेश भर में सात मार्च से शुरू होने जा रही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए एक बार फिर से बोर्ड ने पुख्ता प्रबंधों का दावा किया है।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ.जगबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं सात मार्च से शुरू हो रही हैं। सात मार्च को बारहवीं व आठ मार्च ये दसवीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही साथ एक ही सत्र में दोपहर साढ़े बारह बजे से साढ़े तीन बजे तक आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कुल 765549 परीक्षार्थी 1738 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे।
खास बात ये है कि पचास केन्द्रों पर परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित की जाएगी। सूबे में 182 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील व अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। इन केन्द्रों में अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई हैं। बोर्ड मुख्यालय पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जहां से पूरे प्रदेश की मानीटरिंग की जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष डॉ.जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षाओं के लिए तैयारियाँ पूरी की गई हैं। ड्यूटियां भी ऑनलाइन तरीके से लगाई गई हैं। वहीं उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे परीक्षाओं की गरिमा को बनाए रखें व तनाव को छोडक़र अच्छे तरीके से परीक्षा दें।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ.जगबीर सिंह ने कहा कि परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए शिक्षा विभाग के महानिदेशक डॉ.राकेश गुप्ता ने बोर्ड अधिकारियों व सभी जिलाधीशों को विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निर्देश जारी किए हैं। परीक्षाओ को लेकर बोर्ड पूरी तरह मुस्तैद है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ.जगबीर सिंह ने कहा कि दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की परीक्षा में इस बार 10 हजार 139 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जबकि 902 केंद्र उपाधीक्षक तैनात किए गए हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ.जगबीर सिंह ने कहा कि इस बार बोर्ड प्रशासन ने नया फैसला किया है कि आबजर्वर को परीक्षा अवधि के दौरान पूरे तीन घंटे संबंधित परीक्षा केंद्र में ही डयूटी देनी होगी। अब से पहले आबजर्वर केवल प्रश्न पत्र वितरित करने का कार्य करते थे।
बोर्ड चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने कहा कि इस बार बोर्ड प्रशासन ने प्रदेश के 50 संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, जबकि नए परीक्षा केंद्र केवल उन्हीं स्कूल भवनों को बनाया गया है, जहां पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था हो। किसी भी जिला शिक्षा अधिकारी को डयूटी बदलने का अधिकार नहीं दिया गया है। केवल बोर्ड प्रशासन को जानकारी में देकर ही डयूटी काटी जा सकती हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ.जगबीर सिंह ने कहा कि इस बार पहली बार पहचान पत्र के साथ रंगीन एडमिट कार्ड भी परीक्षाओं को साथ लेकर आना होगा। यह व्यवस्था पूर्व में केवल एचटेट में ही होती थी। उन्होंने कहा कि दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की परीक्षा में नकल को रोकने के लिए बोर्ड प्रशासन ने 324 फ्लाइंग बनाई हैं। इनमें बोर्ड प्रशासन के अलावा प्रदेश के सभी डीसी, एसपी, एसडीएम, डीईओ, डीइइओ के उड़नदस्ते भी शामिल हैं।

राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस

पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते प्रेमी के साथ मिल की पति की हत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk

दसवीं व बारहवीं ओपन बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी, रंगीन आईकार्ड वाले विद्यार्थी ही दे पायेंगे परीक्षा

Jeewan Aadhar Editor Desk