भिवानी

कोरोना काल में विद्या संस्कार इंटरनेशनल स्कूल तलवंडी रुक्का की बड़ी पहल

स्कूल ने विद्यार्थियोंं का एक वर्ष का वाहन शुल्क किया माफ

सिवानी मंडी (प्रेम), कोरोना काल में हिसार व भिवानी जिले के अंतिम छोर पर बसे गांवों की स्थिति को देखते हुए गांव तलवंडी रुक्का स्थित विद्या संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने एक दर्जन से अधिक गांवों के विद्यार्थियों को नि:शुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। इस प्रोजक्ट पर आने वाले कुल खर्च का 50 फीसदी खर्च राह गु्रप फाउंडशेन नामक संस्था उठाएगी जबकि शेष रकम स्कूल प्रबंधन समिति वहन करेगी। किसी कक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों को यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। राह गु्रप वाईस चेयरमैन व स्कूल के निदेशक सुरेश क्रांतिकारी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान इस क्षेत्र के लोगों की भारी आर्थिक दिक्कतों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा राह ग्रुप फाउंउेशन ने एक लाख से अधिक मास्क तैयार करवा कर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को उपलब्ध करवा रहा हैं। क्रांतिकारी के अनुसार स्कूल के आस-पास के इन गांवों में सिचाई साधनों की बेहद कमी है और आर्थिक तंगी व वाहनों की कमी के कारण इस क्षेत्र की 50 फीसदी से अधिक लड़कियां उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाती थी। यह वाहन सुविधा हिसार जिले के दस व भिवानी के दो गांंवों के विद्यार्थियों को मिलेगी। योजना के पहले चरण में एक वर्ष तक तलवंडी रुक्का, तलवंडी बादशाहपुर, पायल, रावतखेड़ा, चारनौंद, हरिता, बुर्रे, दुबेटा, स्याहडवा व साथ लगते भिवानी जिले के चनाना व ढाणी दरियापुर के विद्यार्थियों को भी यह सुविधा मिलेगी।

Related posts

भाजपा का हर कार्यकर्ता राष्ट्रवादी : ओमप्रकाश धनखड़

Jeewan Aadhar Editor Desk

सोशल मीडिया का प्रयोग न्यूज संचालन पर प्रतिबंध

Haryana HBSE 12th Result 2019: कैसे चेक करें हरियाणा बोर्ड 12वीं साइंस, आर्ट और कॉमर्स का रिजल्ट