हिसार

दुकानदार को झांसे में दे रुपए लेकर युवक फरार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर

आदमपुर (अग्रवाल)
मेन बाजार में करीब 3 बजकर 26 मिनट पर दो युवकों ने शातिराना ढंग से दुकानदार से 1500 रुपए लिए और फरार हो गए। दोनों युवकों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। दुकानदारों ने युवकों की पहचान के लिए दोनों के फोटो सोशल साइट पर वायरल कर दिए।

जानकारी के मुताबिक, मेन बाजार में बिकानेर मिष्ठान भंड़ार के पास स्थित सुंदर लाल ग्रोवर की क्रोकरी दुकान पर एक युवक आया। उसने दुकानदार को 2000 रुपए का नोट दिखाते हुए 1500 रुपए खुले मांगे और 500 रुपए के कप देने को कहा। दुकानदार ने ग्राहक समझकर गल्ले से 1500 रुपए खुले निकालकर युवक को दे 2000 रुपए का नोट पकड़ने लगा, इसी दौरान युवक के साथ आए एक बाइक सवार से उसे आवाज लगा दी। युवक तेजी से पैसे लेकर बाइक पर बैठ फरार हो गया। दुकानदार के अनुसार बाइक सवार ने युवक को घी लेने के लिए जल्दी चलने की आवाज लगाई थी।
पैसे लेकर फरार होने के बाद दुकानदार ने शोर मचाया, लेकिन इस दौरान दोनों युवक काफी दूर जा चुके थे। लेकिन युवकों की तस्वीर दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

हे राम! आदमपुर की इस बेटी को न्याय दिला..मानवता को झकझोरने वाली दरिंदगी हुई बेटी के साथ

Jeewan Aadhar Editor Desk

युवा जजपा ने मिलगेट एरिया में घर-घर जाकर वितरित किए सेनेटाइजर

एचएयू में बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर के चार व छह वर्षीय कोर्सों के लिए समय पर ऑफलाइन होंगी प्रवेश परीक्षाएं : वीसी