हिसार,
हिसार ब्लॉक में कार्यरत एबीआरसी आरती शर्मा को उनके द्वारा सक्षम हरियाणा के अभियान में उत्कृष्ट योगदान के लिए उपायुक्त महोदय व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने सक्षम हरियाणा सम्मान समारोह में उत्कृष्टता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान उपायुक्त अशोक मीणा ने कहा शिक्षा के स्तर व इसकी गुणवत्ता में सुधार के साथ सरकारी विद्यालय और शिक्षक इस अवधारणा को गलत साबित करने में कामयाब हो रहे हैं कि निजी स्कूल गुणवत्ता में उनसे आगे हो सकते हैं। जिला के 9 में से 8 खंडों को सक्षम योजना के पैमाने पर खरा उतारते हुए हमारे शिक्षकों व विद्यालयों ने खुद की योग्यता को साबित किया है।
उन्होंने समारोह के दौरान उन शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए शाबासी दी जिन्होंने अपने खंडों को सक्षम बनाने का सपना पूरा करने में दिन-रात मेहनत की। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान, डीईओ बलजीत सिंह, सीएमजीजीए (मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी) राधिका सिंघल, सक्षम टीम लीडर मनोरमा, डीईईओ देवेंद्र सिंह व जिला परियोजना अधिकारी डॉ. राजकुमार नरवाल भी मौजूद थे।
राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।