हिसार

करोड़ों की जीएसटी चुराने पर दो फर्मों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर में फर्म बनाकर कागज पर कारोबार कर करोड़ों रुपये का जीएसटी हड़प रही दो फर्मों का खुलासा हुआ है। जांच के दौरान इनमें एक फर्म तो बोगस मिली है। आदमपुर पुलिस ने दोनों फर्मों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में हिसार के एक्साइज एंड टैक्सेशन अधिकारी महाबीर सिंह ने बताया कि आदमपुर में अग्रवाल कॉटन इंडस्ट्रिज नामक फर्म रजिस्टर्ड थी। सिरसा के गांव रिसालिया खेड़ा निवासी वकील चंद ने फर्जी पते पर जीएसटी में फर्म रजिस्टर्ड करवाकर 1 अरब 91 करोड़ 99 लाख 58 हजार 260 रुपये का माल बेचने के बिल जारी कर दिए। जबकि न तो उन्होंने कुछ बेचा और न ही खरीदा। इन बिल से वे इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा कर सरकारी खजाने से रकम निकालते थे, जो उन्होंने कभी टैक्स के रूप में जमा ही नहीं किए। उन्होंने इस सेल पर 9 करोड़, 60 लाख, 41 हजार 488 रुपए का आइटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का फायदा लिया। सेल टैक्स डिपार्टमेंट ने जांच की तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पिछले 2 सालों से इस नाम की कोई फर्म नही मिली और प्रोपराइटर वकील चंद के बारे में भी पता नही है। आदमपुर मार्केट कमेटी के अधिकारियों के अनुसार नंवबर 2017 में इस नाम की कोई फर्म रजिस्टर्ड नही है। फर्जी फर्म बनाने वाले ने ऑफिस का एग्रीमेंट करने वाले का जो नई कपास मंडी आदमपुर का पता दिया है वह भी जांच में फर्जी निकला है।
दूसरे मामले में चुराया करीब 3 करोड़ का टैक्स
दूसरे मामले में पुलिस को दी शिकायत में इटीओ महाबीर सिंह ने बताया कि जिला सिरसा के गांव छतरगढ़ निवासी सोनू ने विशाल इंडस्ट्रिज आदमपुर के नाम से फर्म रजिस्टर्ड करवाई हुई थी। जिसने सितंबर 2018 से दिसंबर 2018 तक 57 करोड़ 87 लाख 41 हजार 759 रुपये के फर्जी बिली काटे। इस सेल पर 2 करोड़, 89 लाख, 37 हजार 86 रुपए का आइटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का लाभ लिया। करोड़ों का फर्जीवाड़ा मिलने के बाद सेल टैक्स डिपार्टमेंट ने जांच शुरू की और पुलिस को केस दर्ज करने के लिए लिखा।
पुलिस ने किया केस दर्ज
आदमपुर थाना प्रभारी जगदीश चंंद्र ने बताया कि इटीओ महाबीर सिंह की शिकायत पर दोनों मामलों में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। आदमपुर एसएचओ ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फर्जीवाड़े से संबंधित रिकॉर्ड को जांचा जा रहा है।

राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

6 जून 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

आदमपुर :सिविल सर्जन, एलटी, महिला स्वास्थकर्मी से लेकर 2 और 3 साल के बच्चे भी मिले कोरोना पॉजिटिव

आदमपुर की अनाज मंडी में हर साल किसानों को लगती है करोड़ो की चपत, झार के साथ चोरी का बिजनेस काफी फल—फुल रहा है अनाज मंडी में