हिसार

एस.सी.ए को शिक्षा संस्थाओं में बहाल करने पर वाल्मीकि समाज व धानक समाज के लोगों ने खुशी जताई

हिसार,
वाल्मीकि समाज व धानक समाज के लोगों की संयुक्त बैठक तेलियान पुल स्थित वाल्मीकि मंदिर में अमर सिंह दैत्य की अध्यक्षता में हुई जिसमें एस.सी. ए को शिक्षा संस्थाओं में बहाल करने पर मिठाई बांटकर खुशी जताई गई व हरियाणा सरकार का आभार प्रकट किया गया। बैठक में आदि धर्म समाज के शाखा सचिव सोनू लंकेश ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिक्षा के साथ-साथ नौकरियों में भी यथास्थिति लागू करके अपने अंत्योदय सिद्धांत के वायदे को पूरा करे और दबे कुचले समाज को सम्मान प्रदान करे। आने वाले समय में समाज अपका अभिनंदन करेगा।
बैठक में गुरुचरण अठवाल, पूर्ण बहादर, चरणदास, रामजीलाल, अमर सिंह दत्ते, रमेश, सुनील सल्होत्रा, सोनू लंकेश, लखन, अक्षय, बलराम चौहान, विक्की टांक, मास्टर दीपक, आकाश, राजेश कुमार, राजकुमार ठाकुर, दिनेश, विशाल कागड़ा, अशोक बबरिक, टीटू, मास्टर रणबीर, सतपाल सिंह नागर, पंकज खटक, मुकेश, बृजमोहन गिल, रवि, दीपक वाल्मीकि, दीपक ब्रूट पवन आदि मौजूद रहे।

Related posts

‘पन्ना प्रमुख’ रणनीति से हिसार में इतिहास दोहराने की फिराक में डा.कमल गुप्ता

हैंडबाल टूर्नामेंट : कड़े मुकाबले में अम्बाला ने रोहतक वी.टी.आई. को हराया

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में परिवार का खौफनाक अंत, पत्नी व बेटे-बेटियों की हत्या करके कर ली आत्महत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk