आदमपुर (अग्रवाल)
निकटवर्ती गांव डोभी से सम्बन्ध रखने वाले रवि जांगड़ा ने आई.टी.आई. में टर्नर ट्रेड से कम्पीटीशन में ऑल इंडिया को टॉप किया है। रवि ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बालसमंद में टर्नर ट्रेड में दाखिला लेकर 2016 में उतीर्ण किया। उसके बाद में नैशनल काऊंसिल ऑन वोकेशनल ट्रेनिग 2017 हिसार से उतीर्ण करके फिर अप्रिंटिस के तौर जिंदल इंडस्ट्रीज हिसार में अनुभव लिया। अच्छा अनुभव रहने पर इन्होंने हरियाणा लेवल पर टर्नर ट्रेड से कम्पीटीशन परीक्षा दी, जिसमें हरियाणा को टॉप करके उतर भारत रीजनल कॉम्पिटिशन सितम्बर 2018 में आयोजित हुई। जिसमें 6 राज्यों में उतर भारत जोन में जगह बनाई, जो कि लुधियाना में परीक्षा आयोजित हुई। वहां फिर उतर भारत में टॉप करते हुए ऑल इंडिया लेवल पर जगह बनाते हुए नवम्बर 2018 में लुधियाना में हिस्सा लिया। जिसमें कुल 5 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया उसमें रनर रहते हुए ऑल इंडिया को टॉप करके अपने परिवार व गांव डोभी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। रवि एक साधारण परिवार से सम्बन्ध रखते है। अपने परिवार में माता पिता की संतान में 2 भाई 4 बहने है जिसमें 5वे नंबर पर रवि है। इनके बड़े भाई मूकबधिर है। पिता खेती-बाड़ी का व्यवसाय करते है। रवि ने इतना बड़ा मुकाम हासिल करने का श्रेय अपने माता पिता द्वारा दिए अच्छे संस्कारों को दिया है।
राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।