फतेहाबाद

नामांकन भरने से पहले की सभाओं का खर्च भी जुड़ेगा उम्मीदवारों के खाते में—उपायुक्त

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
लोकसभा चुनावों को लेकर जिला प्रशासन ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इसमें उपायुक्त धीरेंद्र खरघटा और एसपी विजय प्रताप सिंह ने शिरकत की। मीडिया से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। फतेहाबाद जिले के करीब 7 लाख मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ में उचित व्यवस्था की गई है। जिला उपायुक्त ने बताया कि जो भी उम्मीदवार प्रचार प्रसार शुरू करेगा, उसका सारा खर्चे का विवरण प्रशासन द्वारा रखा जाएगा। इसके लिए बकायदा प्रशासन की ओर से वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। नामांकन भरने से पहले की सभाओं का खर्चा भी चुनावी खर्चे में ही जोड़ा जाएगा।
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि चुनावों को लेकर पुलिस पोस्ट की कुछ कमी है जिसके चलते उन्होंने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है। हालांकि उनका मानना है कि चुनाव तक इस कमी को दूर कर लिया जाएगा। एसपी ने कहा कि आचार संहिता के संपादन को लेकर पुलिस प्रशासन की पूरी तरह से नजर रहेगी।

वोटिंग मशीन का प्रशिक्षण करते हुए पत्रकार।

Related posts

पुलिस जवान ड्यूटी के दौरान रखें अपने स्वास्थ्य का ध्यान: एसपी

घर में लगाए पौधे, कीमत करीब 6 लाख रुपए, पुलिस ने मारा छापा, मालिक हुआ फरार—जानें पूरा मामला

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरसों फसल खरीद के लिए शैड्यूल होगा जारी, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश