फतेहाबाद,
चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा की प्राचार्या डॉ. वीना बिश्रोई ने एनएसएस कैम्प में छात्राओं को आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र हित के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। इसके साथ-साथ मानवता की भावना को ध्यान में रखते हुए स्वयं सेविकाओं को समाज के समक्ष नए आयाम प्रस्तुत करने चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सेविकाओं को शिक्षा के प्रचार प्रसार में सहयोग देना चाहिए तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल सिद्धांत का पालन करना चाहिए।
इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन ऑफिसर सिकंदर द्वारा डिजिटल इंडिया के विषय में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में सूचना और तकनीक का विशेष महत्व है। इसलिए आधुनिक परिवेश में डिजिटल इंडिया की अवधारणा को समझना अनिवार्य है। इसके बाद रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा बच्चों को फस्र्ट एड और नर्सिंग की ट्रेनिंग दी गई। एनएसएस की दोनों यूनिट की छात्राओं ने गांव भोडिया खेड़ा में तीन नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए, जिसमें छात्राओं ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने नशे के समाज पर पडऩे वाले कुप्रभावों को उजागर किया। इसके साथ-साथ छात्राओं ने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व से भी अवगत करवाया। महिला उत्थान पर स्वयं सेविकाओं द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया गया और छात्राओं ने गांव में श्रमदान किया।