गुरुग्राम

पारिवारिक झगड़े में अंधाधुंध चली गोलियां, आधा दर्जन लोग घायल

गुरुग्राम,
मानेसर थाना के नैनवाल गांव में दो परिवारों में हुआ झगड़ा खुनी जंग में बदल गया। झगड़े में आधा दर्जन लोग गोली लगने घायल हो गए। सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और जांच आरंभ कर दी।
जानकारी के मुताबिक, दोनों परिवारों में पिछले काफी समय से झगड़ा चल रहा है। इसी झगड़े के चलते दोनों परिवारों में आज विवाद हो गया। विवाद खुनी संघर्ष में बदल गया। इस दौरान दोनों तरफ से
12 से 15 राउंड गोलियां चली और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से 8 से 10 खोल बरामद किए। घायलों के बयान के आधार पर पुलिस ने दर्जनभर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

Related posts

प्रद्युम्न हत्याकांड: ‘मुझे कुछ समझ नहीं आया, मैंने बस उसे मार डाला’

आसमान से शिव मंदिर पर गिरी आफत, बाल—बाल बचे श्रद्धालु

गुरुग्राम में 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरी, मलबे में 8 लोग दबे, बचाव कार्य जारी