फतेहाबाद

खड़ी कारों को बनाया निशाना, ईंट और तेजधार हथियारों से तोड़े शीशे

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
असामाजिक तत्वों ने बाल्मीकि चौक पर जमकर उत्पात मचाया। मामला देर शाम का है। बाल्मीकि चौक पर 3 अज्ञात स्कूटी सवारों ने वहां खड़ी कारों में तोड़फोड़ की। उत्पात मचाने वालों ने 4 कारों को अपना निशाना बनाया।
असमाजिक तत्वों की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। कैमरे की फुटेज में दिखाई दे रहा स्कूटी सवार 3 युवकों ने तेजधार हथियारों व ईंटों से एक के बाद एक कुल चार कारों को निशाना बनाया। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में रोष फैल गया और उन्होंने देर रात शहर थाना का घेराव किया। इस दौरान उनकी पुलिसकर्मियों से जमकर बहस हुई।
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर 3 युवकों की पहचान की गई है। इन युवकों ने क्षेत्र के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश बताई जा रही है। इसीके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

फतेहाबाद का सपूत जम्मू के कुपवाड़ा में आतंकी सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ शहीद

Jeewan Aadhar Editor Desk

सट्टेबाजों की सेवा करने वाला सस्पेंड

जिला स्तरीय कमेटी ने की अनलॉक 1 में जिला में विद्यालयों को खोलने पर चर्चा