फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
जवाहर नगर में एक एटीएम को तोड़ने की असफल कोशिश अज्ञात बदमाशों ने की। वे एटीएम तोड़ने में सफल नहीं हो पाए, लेकिन मशीन को क्षतिग्रस्त अवश्य कर गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच आरंभ कर दी।
जानकारी के मुताबिक, अज्ञात बदमाशों ने जवाहर चौक इलाके में लगे पीएनबी बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश की। एटीएम के शटर का ताला तोड़कर बदमाश अंदर घुसे और मशीन को तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन असफल होने पर वे मौके से चलते बने। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालकर बदमाशों की पहचान करने में लगी हुई है।
बता दें, चरखी दादरी में बदमाशों ने देर रात 3 एटीएम मशीनों को अपना निशाना बनाया है। इनमें से 2 मशीनों से बदमाश करीब 14 लाख रुपए निकाले में कामयाब हो गए जबकि तीसरी मशीन को तोड़ने में वे कामयाब नहीं हो पाए।
राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।