फतेहाबाद

मैदान पर हुई झड़प..बाजार में बाइक से मारी टक्कर..फुटबॉल खिलाड़ी की दर्दनाक मौत

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
गांव गोरिया खेडा में फुटबॉल खिलाड़ी और आईटीआई के छात्र मनजीत की हत्या का मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने मनजीत के भाई की शिकायत पर गांव के ही रामनिवास नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक के भाई का आरोप है कि रामनिवास गांव भोडिया खेड़ा का रहने वाला है। पिछले दिनों रामनिवास की मनजीत के साथ खेल के मैदान में किसी बात को लेकर झड़प हो गई थी। इसी रंजिश के चलते रामनिवास ने मनजीत की हत्या की है। मृतक के भाई ने बताया कि 14 मार्च शाम को वह अपने भाई के साथ बाजार जा रहा था, उस समय पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए रामनिवास ने जोरदार तरीके से मनजीत को टक्कर मारी। जिससे मनजीत गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान मनजीत ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर रामनिवास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

पंडित जसराज का निधन भारतीय संगीत के लिए अपूर्णीय क्षति : उपायुक्त डॉ. बांगड़

नाबालिग बहन के साथ रेप करके बाल विवाह करवाया..मामला हुआ दर्ज

भिक्षा मांगने वाले बाबा द्वारा महिला का अपहरण

Jeewan Aadhar Editor Desk