हिसार

हिसार से महलसरा तक शाम 6 बजे चली रोडवेज बस, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

आदमपुर (अग्रवाल)
महलसरा—असरावां के ग्रामीणों को रोडवेज विभाग ने होली का तोहफा देते हुए शाम 6 बजे बस सेवा शुरु की है। यह बस हिसार से शाम 6 बजे चलेगी रात को महसरा में रुकेगी। गांव महलसरा से ये बस सुबह 8 बजे हिसार के लिए रवाना होगी। इस बस के शुरु होने से विद्यार्थियों व हिसार में रोजगार के लिए आने वाले युवाओं को काफी लाभ मिला है।
गांव के सरपंच जितेंद्र गोदारा ने बताया कि इस बस के आरंभ होने से महलसरा, मोठसरा, असरावां, जगाण और चिकनवास के ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा। इसके लिए रोडवेज विभाग के जीएम विकास यादव का वे ग्राम पंचायत की तरफ से आभार प्रकट करते है। बस के आरंभ होने से छात्रों और ग्रामीणों में भी काफी खुशी देखने को मिली। रामनिवास गोदारा, रजत कुमार, दिनेश कुमार, कृष्ण शर्मा, आत्माराम, मक्खन लाल पूनियां, कृष्ण कुमार पूनियां सहित कई विद्यार्थियों ने बताया कि इस बस की आवश्यकता पिछले काफी समय से थी। इसको लेकर वे कई बार रोडवेज यूनियन के पदाधिकारियों व विभाग के अधिकारियों से मिले।
विद्यार्थियों की समस्या को गंभीरता से समझते हुए विभाग के जीएम विकास यादव ने इस बस के परिचन को मंजूरी देकर यहां के विद्यार्थियों को होली का तोहफा दिया है। इस पर चालक रतन व परिचालक सुरेंद्र के ड्यूटी है। हरियाणा रोडवेज हिसार की तरफ से यूनियन के उपप्रधान राजू बिश्नोई, परिचालक सहदेव, डीपीए शेर सिंह बेनीवाल ने शनिवार शाम को बस रवाना की। इस दौरान उन्होंने जीएम विकास यादव का आभार प्रकट करते हुए उनके कार्यप्रणाली की सराहना की।

राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

कुलपति बीआर कम्बोज नेे स्वर्ण पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों के साथ किया भोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

ओलंपिक्स में बेटियां दिखा रहीं दम…यहां आत्मरक्षा के गुर सीखकर पहली सीढ़ी की ओर बढ़ा रहीं कदम

7 दिसंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम