हिसार

स्वामी सत्यदेवानंद ने किया सदलुपर में श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर का लोकार्पण

ग्रीन मैन तेलूराम सहारण सहित अनेक नेे किया पौधारोपण

शेखुपुर से आए दिव्यांग युवक ने सबको प्रेरित करते हुए पौधारोपण में दिखाई रूचि

हिसार,
जिले के गांव सदलपुर की ढाणी मदुवाली जोहड़ी में बने श्री गुरु जम्भेशर मंदिर का लोकार्पण आचार्य स्वामी श्री सत्यदेवानन्द ने हवन यज्ञ के साथ किया। इस अवसर पर समाजसेवी एवं ग्रीनमैन तेलूराम सहारण को पौधारोपण के लिये आमंत्रित किया गया। इस पर तेलूराम सहारण ने 80 पौधे खुद की नर्सरी से व 20 पौधे प्राइवेट नर्सरी से ले जाकर स्वामी जी के पावन सानिध्य में भेंट किए।
इस अवसर पर समाजसेवी हरद्वारी जाजूदा, जिला पार्षद हंसराज, सरपंच चन्द्रशेखर, एएसआई अनिल व अन्य व्यक्तियों की मौजूदगी में लगाए गए। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सुरजीत सूबेदार, रोहित सहारण व इनके 4—5 अन्य साथी, लहरी सिंह डेलू, विजय सिंह सीगड़, कर्ण सिंह व कृष्ण खीचड़, विनोद, विष्णु, खुशीराम जाजूदा का सहयोग रहा। कार्यक्रम में एक लड़का जो गांव शेखुपुर से आया हुआ था, वह दिव्यांग होते हुए भी पौधारोपण में रूचि ले रहा था और सबको प्रेरित कर रहा था। तेलूराम सहारण ने पौधारोपण में सहयोग देने पर सभी का आभार जताया। तेलूराम सहारण ने बताया कि सदलपुर गांव के मुख्य मंदिर में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान 500 इमली के पौधों सहित कुल 700 पौधे वितरित किए गए।

Related posts

शिक्षा मंत्री व ओ.एस.डी. से मिला गफ्फा का प्रतिनिधिमंडल

गुजवि के दो विद्यार्थियों का गुडग़ांव की कंपनी में हुआ चयन

जिला परिषद् के वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी : उपायुक्त