हिसार,
हिसार के पुलिस अधीक्षक शिवचरण ने ट्रैफिक व्यवस्था को और हाईटैक बनाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ सभी थाना प्रभारियों को भी ई-चांलानिग मशीन उपलब्ध करवाई है।
चालानिंग ब्रांच प्रभारी तरसेम कुमार ने बताया कि हाल मे ही हिसार पुलिस द्वारा 20 नई तकनीक की ई-चालानिंग मशीन प्राप्त की गई है। इस मशीन की खास बात यह है कि इस मशीन में फोटो, वीडियों रिकार्डिंग के साथ-साथ नई आरसी की चिप का सम्पूर्ण डाटा जिसमे वाहन मालिक का पूरा पता व गाडी का पूर्ण विवरण ई-मशीन की स्क्रीन पर दिखाई देगा, चोरी के व्हीकल होने पर भी यह मशीन कारगर सिद्ध होगी। चालान प्रक्रिया में यदि वाहन मालिक मौका पर ही चालान का भुगतान करना चाहता है तो यह सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त वाहन कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर भी चालान काटना सम्भव होगा, उल्लेखनीय यह है कि इन ई चांलानिग मशीन में जो सॉफ्टवेयर काम कर रहा है। वह पूरे भारत मे एक समान प्रभावी होगा। यदि कोई व्यक्ति चालान नहीं भरता है तो वह अपना ड्राइविंग लाइसेंस आदि का नवीनीकरण नहीं करवा सकेगा क्योंकि उसके वाहन के साथ उसका पूर्ण विवरण ब्लैकलिस्ट हो जायेगा। उन्होंने बताया कि ई-चालानिंग मशीन के प्रचलन से आम जनता को अदालत व चांलानिग ब्रांच में लगी लाईन मे समय खराब नहीं होगा।