फरीदाबाद

दो पक्षों में झगड़े के बाद उपद्रव, 2 गाड़ियों व 2 बाइक को किया आग के हवाले, कई दुकानों और ऑफिस को किया क्षतिग्रस्त

फरीदाबाद,
दो पक्षों के झगड़े के बाद जमकर उपद्रव देखने को मिला। एक पक्ष के लगभग डेढ़ सौ लोगों ने इलाके में घुसकर दो गाड़ियां फूंक दी, वहीं दो बाइक को भी अपना शिकार बनाया। इसके अलावा कई ऑफिसो में भी जमकर तोड़फोड़ की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
दरअसल फरीदाबाद के के एसजीएम नगर इलाके में दो पक्षों मे किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों ओर से जमकर उपद्रव देखने को मिला। इलाके में 100 से डेढ़ सौ लोग हाथों में लाठी डंडे लिए जा पहुंचे। वहां उन्होंने जमकर ऑफिस दुकान और गाड़ियों को अपना शिकार बनाया, इस दौरान उन्होंने 2 कार और दो मोटरसाइकिलों को फूंक दिया। वहीं कई ऑफिसो में जमकर तोड़फोड़ भी की, इस झगड़े के दौरान दोनो पक्षों के कई लोग बुरी तरह घायल भी हो गए है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और झगड़े पर नियंत्रण किया। साथ ही मौके पर मुआयना कर जांच शुरू कर दी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रहे हैं।
राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

अनियंत्रित कार घर में घुसी, एक महिला की मौत—4 लोग गंभीर रुप से घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

पूर्व सांसद रामचंद्र बैंदा का निधन, पैतृक गांव खाबड़ा कलां में होगा अंतिम संस्कार

सरेआम युवती का अपहरण करके किया दुष्कर्म, पुलिस को लोकेशन मिलने के बाद भी युवती को बचाने में रही असफल