फरीदाबाद

युवक की गोली मारकर हत्या, 4 दिन बाद घर में बजनी थी शहनाई

फरीदाबाद,
फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर सरेआम गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक युवक की इसी सप्ताह शादी थी। शादी से ठीक पहले हत्या होने से घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले कार्रवाई आरंभ कर दी।
जानकारी के मुताबिक,राजीव कॉलोनी निवासी हरिओम की 28 अप्रैल को शादी होनी थी। करीब एक माह पहले उसका अपने पड़ोसी के साथ विवाद हो गया था। इसी रंजिश के चलते पड़ोसी ने हरिओम को गोली मार दी। इससे हरिओम की मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

विकास दुबे को शरण देने वाला निकला कोरोना पॉजिटिव, गिरफ्तारी के बाद हुई जांच

छोटे से विवाद में बहू ने दिया सास को धक्का, सास की मौत

20 हजार में खरीदा नाबालिग छात्रा को, एक साल बाद हुआ खुलासा