हिसार

सुगंधा मिस फेयरवेल व चंद्रप्रकाश मिस्टर फेयरवेल बने

आदमपुर (अग्रवाल)
राजकीय बहुतकनीकी आदमपुर के फार्मेसी विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा धूमधाम से भावभीनी विदाई दी गई। समारोह का शुभारम्भ विभागाध्यक्ष डॉ.कुलबीर अहलावत, जगमोहन सिंह, बिजेंद्र सिंह व विक्रम डोगरा द्वारा दीप प्रज्वलन करके हुआ। फार्मेसी के विभागाध्यक्ष जगमोहन सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्हें अपने अपने क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
छात्रा अलका, आनंदज्योति, अंकुश , आरजू व ज्योति ने स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर अंतिम वर्ष की छात्रों को उपहार दिए गए व उनके अनुभवों को साझा किया गया। रेणुका, रवीना, सुमित्रा, हिमांशी, राम बंसल, संदीप, इंदरप्रीत, निखिल, अंकित नरवाना, चेतन, ओजसवीर, प्रदीप, एकता, नीतू व रौशनी ने अपनी डांस प्रस्तुति में सबका मन मोह लिया।
वही सुगंधा, अंकित तनेजा, अनमोल व चन्द्रप्रकाश ने गायकी के माध्यम से समां बांध दिया। इसके साथ—साथ बहुत से गेम्स करवाए गया। प्रफुला व पवन पाल ने स्किट के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। नीतू, एकता, विकास व केशव ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में फार्मेसी अंतिम वर्ष की छात्रा सुगंधा को मिस फेयरवेल व छात्र चन्द्रप्रकाश को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। समारोह का आयोजन दीपक जांगड़ा, सोनू, दीपक डागर, दीवान, उमेश व राहुल, आदिल खान के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर फार्मेसी के प्राध्यापक बिजेंद्र सिंह, गुलशन भ्याना, ओमप्रकाश शर्मा, बंसी लाल, बलवान सिंह, डॉ.महाबीर सहरावत, हवा सिंह नांदल, रामचंद्र सोनी, रामकुमार शर्मा सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार में छोड़ा सबको पीछे—कुलदीप बिश्नोई

फिर पुलिसकर्मी से उलझे रामपाल समर्थक

बेरोजगार बोले हड़ताली क्लर्कों की जगह सरकार उन्हें दे ज्वाइनिंग, इसी वेतनमान पर करेंगे काम, कभी हड़ताल पर ना जानें का शपथपत्र देने को तैयार