देश

बीजेपी विधायक के काफिले पर हमला, विधायक सहित 5 जवान शहीद

दंतेवाड़ा,
बीजेपी विधायक के काफिले पर हमला होने की सूचना आने के बाद प्रशासन काफी सतर्क हो गया है। शुरुआती खबर के मुताबिक नक्सलियों ने बीजेपी विधायक के काफिले में शामिल एक बुलेटप्रूफ कार को निशाना बनाते हुए बड़ा धमाका किया है। इस हमले में पांच जवानों के शहीद होने की खबर है। विधायक भीमा मंडावी की इस हमले में मौत हो गई है।
बीजेपी विधायक भीमा मंडावी का हमले के काफी देर तक कुछ पता नहीं चला। बाद में उनकी मौत की खबर आई। विधायक काफिले में शामिल अंतिम वाहन में थे। बताया जा रहा कि ये हमला दंतेवाड़ा के श्यामगिरी इलाके में हुआ है। धमाके की चपेट में काफिले में आगे चल रही गाड़ी भी आ गई। उसमें सवार 5 जवान भी घायल हो गए हैं। मौके पर एंबुलेंस पहुंच गई है। डीआईजी एंटी नक्सल ऑपरेशन पी सुंदर ने विधायक भीमा मंडावी की मौत की पुष्टि की है।
नक्सलियों ने आईईडी धमाके के बाद फायरिंग भी की। सीआरपीएफ की टीम फौरन रेस्क्यू के लिए मौके की ओर रवाना हो गई है। जिस जगह ये हमला हुआ, उस इलाके में पहले चरण में यानि 11 अप्रैल को वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ में कुल तीन चरणों में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

Related posts

कर्नाटक : कांग्रेस के 4 विधायक नहीं पार्टी के संपर्क में, गुलाम नबी के खुनी संघर्ष की जताई आशंका

पत्नी का मालिक नहीं पति…सुप्रीम कोर्ट का अह्म फैसला

Jeewan Aadhar Editor Desk

पुलवामा : पुलिस कांस्टेबल का बेटा निकला आतंकी