दंतेवाड़ा,
बीजेपी विधायक के काफिले पर हमला होने की सूचना आने के बाद प्रशासन काफी सतर्क हो गया है। शुरुआती खबर के मुताबिक नक्सलियों ने बीजेपी विधायक के काफिले में शामिल एक बुलेटप्रूफ कार को निशाना बनाते हुए बड़ा धमाका किया है। इस हमले में पांच जवानों के शहीद होने की खबर है। विधायक भीमा मंडावी की इस हमले में मौत हो गई है।
बीजेपी विधायक भीमा मंडावी का हमले के काफी देर तक कुछ पता नहीं चला। बाद में उनकी मौत की खबर आई। विधायक काफिले में शामिल अंतिम वाहन में थे। बताया जा रहा कि ये हमला दंतेवाड़ा के श्यामगिरी इलाके में हुआ है। धमाके की चपेट में काफिले में आगे चल रही गाड़ी भी आ गई। उसमें सवार 5 जवान भी घायल हो गए हैं। मौके पर एंबुलेंस पहुंच गई है। डीआईजी एंटी नक्सल ऑपरेशन पी सुंदर ने विधायक भीमा मंडावी की मौत की पुष्टि की है।
नक्सलियों ने आईईडी धमाके के बाद फायरिंग भी की। सीआरपीएफ की टीम फौरन रेस्क्यू के लिए मौके की ओर रवाना हो गई है। जिस जगह ये हमला हुआ, उस इलाके में पहले चरण में यानि 11 अप्रैल को वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ में कुल तीन चरणों में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
next post