जींद

3 बच्चों की मां ने फौजी प्रेमी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

जींद,
दिल्ली फिरोजपुर रेलवे लाइन पर जींद में मंगलवार सांय प्रेमी जोड़े ने ट्रेन तले कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम जींद रेलवे जंक्शन से कुछ दूरी पर जुलानी फाटक के निकट एक युवक व महिला ने ट्रेन तले कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया।
जीआरपी थाना प्रभारी नरेश कुमार के अनुसार मृतक युवक की पहचान हरसोला गांव निवासी बलिंद्र(22) नामक युवक की रूप में हुई है। जो वर्षभर पहले फौज में भर्ती हुआ था। वहीं, मृतक महिला सीमा(27) हरसोला गांव में ही शादीशुदा थी,जो तीन बच्चों की मां थी। दोनों के परिवारों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

सरकार को खाप का अल्टीमेटम, 1 हफ्ते में हो सोनाली फौगाट की गिरफ्तारी

जींद उपचुनाव : इनेलो ने उमेद सिंह रेढू को बनाया उम्मीदवार

इनेलो छोटे भाई को दी, उपहार में दिया चश्मा—अजय चौटाला

Jeewan Aadhar Editor Desk