उत्तर प्रदेश

हादसा : पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, स्पेशल ट्रेन यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना

कानपुर,
रूमा गांव के नजदीक शुक्रवार देर रात एक बजे ट्रेन हादसा हो गया। दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे में 20 लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि रेलवे के अनुसार घायलों में किसी की हालत गंभीर नहीं है। हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है। दुर्घटनाग्रस्त हुई पूर्वा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12303) हावड़ा से नई दिल्ली आ रही थी।

पूर्वा एक्सप्रेस में सवार 900 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन कानपुर से दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई है। हादसे के कारण इस रूट पर चलने वाली 11 ट्रेनों को आज के लिए रद्द कर दिया गया है।

हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस कानपुर पहुंचने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही रूमा के पास ट्रेन के 12 डब्बे पटरी से उतर गए। इनमें 10 सवारी डब्बे, एक पैंट्री कार और एक पॉवर कार शामिल हैं। इनमें चार डब्बे ट्रैक के पास पलट भी गए। कपलिंग टूटने की वजह से हादसे की आशंका जताई जा रही है। राहत की बात ये है कि हादसे में सारे मुसाफिर सुरक्षित हैं। करीब 20 यात्री के जख्मी होने की खबर है।

मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी
हादसे की खबर मिलते ही आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन के सारे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को बोगी से निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया। यात्रियों को कानपुर से दिल्ली ले जाने के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था की गई। फिलहाल इलाहाबाद-कानपुर रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। 11 ट्रेनें कैंसिल भी हो चुकी हैं।
कानपुर मंडल के डीआरएम अमिताभ ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हम अभी सभी यात्रियों को कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर-1 से एक स्पेशल ट्रेन से दिल्ली भिजवा रहे है। फिलहाल हावड़ा-दिल्ली रुट को डाउन कर दिया है, जिसके 24 घंटे में चालू होने की उम्मीद है। हादसे की जांच की जाएगी। हादसे के कारणों पर अभी कुछ नहीं कह सकते हैं।
ट्रेन हादसे पर डीएम का बयान
वहीं कानपुर के डीएम विजय विश्वास पंत के मुताबिक हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर राहत-बचाव काम जारी है। 20 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को हैलेट, उर्सला और कांशीराम राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही आसपास के निजी अस्पतालों को भी सूचित किया गया है।
डीएम पंत ने बताया है कि यात्रियों को कानपुर सेंट्रल तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि वे कानपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से भेजा गया है।

Related posts

विकास दुबे का कबूलनामा—जलाना चाहता था 5 पुलिसकर्मियों के शव—जानें और क्या—क्या कबूला

शराबी सिपाही ने की पत्नी की हत्या

कोरोना से एक और डॉक्टर की मौत