उत्तर प्रदेश

दो भीषण हादसों में 7 लोगों की मौत 30 से ज्यादा घायल

मैनपुरी,
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बार रफ्तार का कहर दिखा। शनिवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दो भीषण सड़क हादसे हुए. पहला हादसा मैनपुरी जिले के करहल थानाक्षेत्र के पास हुआ, जिसमें 7 लोगों के मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, दूसरा हादसा हादसा थाना डौकी इलाके के पास हुआ, जिसमें दो दर्जन यात्री घायल हो गया हैं।

मैनपुरी के पास हुआ पहला हादसा
मैनपुरी जिले के करहल थानाक्षेत्र के पास दिल्ली से वाराणसी जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक के साथ टक्करा गई। इस भीषण सड़क हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अजय शंकर राय सहित कई थानों की पुलिस बल मौके पर राहत कार्य मे जुट गई। पुलिस के मुताबित, गंभीर रूप से घायलों को सैफई पीजीआई भेजा गया है।

थाना डौकी इलाके में हुआ दूसरा हादसा
थाना डौकी इलाके के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू रफ्तार से दौड़ रही बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गये। आनन फानन में घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

Related posts

पद्मावती: मुलायम की बहू ने किया ‘घूमर’ डांस, मिली धमकी

Jeewan Aadhar Editor Desk

अवैध संबंध में बांधा बनी प्रेमिका की सास, आशिक ने उतारा मौत के घाट

नाम था मदरसा..काम था छात्राओं का यौन शोषण करना

Jeewan Aadhar Editor Desk